VS News India | Sanjay Kumar | Safidon :- सफीदों के नए एसडीएम डा. आनंद कुमार ने सोमवार को यहां मिनी सचिवालय स्थित कार्यालय में अपना कार्यभार संभाल लिया। गौरतलब है कि एसडीएम मनदीप कुमार का तबादला असंध (करनाल) में हो जाने के कारण उनके स्थान पर आईएएस डा. आनंद कुमार आए है। इससे पहले डा. आनंद कुमार रोहतक में कार्यरत्त थे। कार्यभार संभालने के उपरांत डा. आनंद कुमार ने कार्यालय के सभी कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया।

उसके उपरांत कार्यालय के विभिन्न विभागों का दौरा करके वहां की व्यवस्थाओं को जाना। इसके अलावा एसडीएम ने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। अपने संबोधन में आईएएस डा. आनंद कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करवाना, योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना व विकास कार्यों में पारदर्शिता लाना रहेगा। उन्होंने कर्मचाारियों से कहा कि वे जनता के कार्यों में किसी प्रकार की ढील ना करें। कार्यालय में अपने कार्य से आने वाले लोगों की पूरी सुनवाई करें तथा उनके कार्य यथाशीघ्र करें।

