VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कस्बे की लैय्या धर्मशाला में बुधवार को राममंदिर के निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओंं द्वारा एक एलईडी सक्रीन लगा कर सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधा भूमि पूजन करते हुए देखा। जब मोदी ने नीव रखी तब कार्यकर्ताओं ने डोल बजाकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिटाई खिलाकर खुशी जाहिर की। साथ ही श्री राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले व्यक्तियों हरगोविंद वर्मा, राममेहर शर्मा, प्रेम चंद जैन का फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में एक अलग से खुशी और जोश दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम मंडलाध्यख्क्ष हरिश शर्मा द्वारा की गई। जिसमेंं मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा,पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, पूर्व विधायक जसबीर देसवाल, वरिष्ठ नेता कर्मबीर सैनी, हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग आदि ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि ने लाखों लोगों के संघर्ष और मोदी सरकार की सूझ-बुझ से श्री राम मन्दिर का भूमि पूजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी एडवोकेट कृष्ण गोपाल, बलवंत पांचाल, गुरप्रीत नत्त, शिवचरण गर्ग, अखिल गुप्ता, रोहित गुम्बर, सक्षम भाटिया, कविता शर्मा, मंजू सैनी , सरोज भाटिया, सतबीर लड़वाल,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
