VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सफीदों पुलिस ने एक युवक के साथ अज्ञात नकाबपोश युवकों द्वारा रास्ता रोककर व हथियार दिखाकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। सरफाबाद चौंकी पुलिस को दी शिकायत में गांव भागख्खेड़ा निवासी रिंकू ने कहा कि वह गांव बागडू कलां मे दूध की डेयरी चलाता है। वह हर रोज की भांति सांय साढ़े 6 बजे गांव बागडू कलां से भागखेडा की तरफ दूध लेकर बाईक पर जा रहा था। गांव बागडू कलां से भागखेडा की तरफ के पिछली साईड मोड पर रास्ते मे बाईक सवार चार अज्ञात युवक मुंह पर कपड़ा लपेटे वहां पहले से ही खड़े थे तथा मोड पर आते ही उन्होंने मेरी बाईक की चाबी निकाल ली।

उन युवकों ने मेरे साथ मारपिटाई की तथा मुझे कांच की बोतल मारी। उसके बाद उन युवक में से एक युवक ने हथियार निकाल लिया। जिसके बाद मैं बड़ी मुश्किल से बाईक से उतरकर अपनी जान बचाकर खेत की तरफ भाग निकला। फिर वे युवक हथियार लेकर कुछ दुर तक मेरे पिछे भागे। इसके बाद बागडू कलां की तरफ से अन्य गाडी आती देखकर वे अपनी बाईक लेकर भाग निकले। परिजन मुझे नागरिक हस्पताल सफीदों में लाए और मेरे सिर में काफी चोटें लगी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
