VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती डीएम ओपी आर्य ने विकासखण्ड गिलौला के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर मसढ़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अध्यापक उपस्थित पंजिका देखी तो पता चला कि सहायक अध्यापक ज्योति सिंह, आरिफा खातून तथा शिक्षामित्र रीता देवी की तैनाती है। जिसमें सहायक अध्यापिका आरिफा खातून अवकाश पर है। शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए डीएम ने बच्चों से गिनती, पहाड़ा, जोड़, घटाना के साथ ही हिन्दी की पुस्तक व अक्षर ज्ञान के बारे में पूछा। इस पर बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों की पीठ थपथपाते हुए और मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं पर उपस्थित सहायक अध्यापिका ज्योति सिंह को और मेहनत करके बच्चों के भविष्य संवारने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि बच्चों को शिक्षित कर उनके भाग्य को संवारना सभी गुरूजनों का दायित्व है। सरकार ने बच्चों का अभिभावक बनकर उन्हे हर सुविधा मुहैया करा रही है तो गुरूजनों का फर्ज बनता है कि वे अपने कार्य संस्कृति में बदलाव लाकर बाखूबी अपने दायित्व को निभाकर इस जनपद में गिरे शिक्षा के स्तर को उठाने में अपना योगदान दें।
