VS News India | Reporter – Deepak Kumar | Uchana : – आज गांव कौल में युवा सांझा मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर समर सिंह कुलपति चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार व कुलपति महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल ने शिरकत की व विशिष्ट अतिथि के रूप में गांव के सरपंच श्याम सुंदर समाज सेवी नरेश आड़ती, समाजसेवी श्री भाग सिंह जी व रिलीफ मंच कौल ने पहुंच कर्व्यूवा साथियों को आशीर्वाद दिया । यह युवा सांझा मंच का छटा शिविर था जिसमें 105 यूनिट रक्त दान किया गया । युवा सांझा मंच के सदस्य कर्मवीर कौल ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ समर सिंह जी बहुत ही नेक ,सादगी पसंद व सरल स्वभाव के व्यक्ति है ।जो कि मेहनत को अपने परम कर्तव्य मानते है ओर समाज में भी ऐसा ही संदेश देते है।इस आयोजन में रजत, सुमीत , बलधिर,रजत,अश्वनी ,भारत आर्य,राहुल , टिंकू,कर्मा,अंकित,साहिल, विकास, जयपाल,राजकुमार जी,कर्म सिंह जी,रणबीर सिंह अर्याजी,संदीप सैंडी ,परवीन शर्मा,अंकित, चो.ईश्वर सिंह ,दयाल जी,अनिल ,अंकित सेठ,सुखबीर,विक्रांत,अरविंद, बलकार कोच ,सुभाष पंच, कृष्ण प्रधनजी ,कर्म सिंह प्रधान ,जसबीर प्रधान जी श्याम साकरा जसमेर लंबरदार ,मा.रणधीर जी आदि शामिल हुए ।
