VS News India| Reporter – Shravasti : – श्रावस्ती पुलिस की तत्परता से जहां एक फर्जी लूट की घटना का समय से खुलासा हो गया, वहीं बेगुनाह सजा काटने से बच गया। पुलिस के इस कार्यशैली की प्रशंसा हो रही है। दरअसल सुखराज नाम के व्यक्ति ने डॉयल-112 पर सूचना की उससे 1.5 लाख रुपये की लूट हुई है। जिसमे रंगीलाल सहित तीन अन्य व्यक्तियों के शामिल होने की बात फोन पर बताई गई। घटना की सूचना के बाद एसपी अनूप कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घण्टो में मामले की असलियत सामने आ गई। एसपी ने बताया कि रंगीलाल ने 3 दिसम्बर 2019 को सोनवा थाने में सुखराज पर sc/st एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले को लेकर सुखराज ने अपने अन्य साथियों रोहित जायसवाल, संतोष कुमार और अनूप पाठक के साथ मिलकर लूट की घटना का षड्यंत्र रचा। पुलिस को गुमराह करने और एक बेगुनाह को फंसाने के आरोप में चारो युवकों को जेल भेज दिया गया है।
