VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने लगभग आधा दर्जन मामलों में वांछित चल रहे ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से असलहा सहित कई अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि एएसपी बीसी दूबे और सीओ डॉ. जेबी यादव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर रात्रि गश्त के दौरान गुलरा परसोहना नहर पुलिया के पास से शातिर अपराधी दुःखीराम उर्फ मोछू निवासी महादा थाना इकौना को धर दबोचा। यह 19 सितंबर 2019 से फरार चल रहा था। पकड़े गए अपराधी पर पुलिस ने 15 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तारी के बाद हुई जामा तलाशी में उसके कब्जे से देशी तमंचा, कारतूस के साथ सोने और चांदी से बने सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधी को जेल रवाना कर दिया गया है।
