VS News India | Reporter – Sanju | Safidon :- गांव हाट में तीर्थ के पास किसानों ने शनिवार सांय को कृषि कानूनों के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला फंूका। यह पुतला दहन सीटू ब्लाक प्रधान राधेश्याम की अध्यक्षता में फंूके गए। मजदूरों के नेता राधेश्याम ने गांव वालों को कहा कि मोदी सरकार ने जो कृषि कानून लागू किए हैं, यह किसान-मजदूर के खिलाफ बनाया गया कानून हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश में रेलवे को बेच दिया, हवाई जहाज, बस अड्डा तक बेच बेचने का कम किया है। अगर सरकार ने इन तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया तो, मजदूर यूनियन आने वाले 8 दिसंबर को देश व्यापी बंद के आह्वान में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।
