VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती में एक परिवार की नये साल की खुशियां उस वक़्त मातम में तब्दील हो गई थी जब बब्बन पाण्डे अपने घर से नये साल सेलिब्रेट करने पर्यटन स्थल श्रावस्ती जा रहा था रास्ते मे दिनदिहाड़े उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। श्रावस्ती के थाना इकौना के मोहम्मदपुर राजा उस समय नये साल की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।जब बब्बन पाण्डे अपने घर से श्रावस्ती जा रहा था घर से कुछ ही दूर बहराइच बलरामपुर नेशनल हाईवे के करीब दिनदिहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।जिसपर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया लेकिन परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था इसपर पुलिस अधीक्षक ने 24 घण्टे में गिरफ्तारी की बात कही थी।वंही पुलिस ने अपने आश्वासन को पूरा करते हुए आज उमेश ,कौशल ,महेश नाम के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मीडिया के सामने पेश किया पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने मीडिया को बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है जो हत्या में उपयोग किया गया था। वंही मृतक बब्बन पाण्डे की पत्नी गुड़िया पाण्डे ने अपने पति के हत्यारों को प्रशासन से फाँसी की सज़ा की मांग की है
