VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – विधायक सुभाष गांगोली ने वीरवार को गांव हाट, कारखाना, खंडकड़ा का धन्यवाद दौरा किया। इस दौरान विधायक सुभाष गांगोली ने अपने धन्यवादी दौरे पर लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों से बात करके समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीण को संबोधित करते हुए विधायक सुभाष गांगोली ने कहा ये 36 बिरादरी की जीत है ये आपसी भाईचारे की जीत है। पिछले तीन महीने में हाट गांव 1.5 करोड़ से ज़्यादा के विकास कार्य पास हुए है। जिसमें सिंक रोड से हाट तीर्थ तक रिंग रोड, अम्ंबेडकर भवन, खय़ाली पाना चौपाल, गांव कारखाना में रिंग बांध मुख्य कार्य है। विधायक ने लोगों को विश्वास दिलाया की शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास के मामले में सफीदों हल्के को नम्बर एक बनाया जाएगा। इस दौरान किसानों द्वारा ग्रह मंत्री अनिल विज से मुलाक़ात कर भैंस चोरी के मामलों को विशेषता से उठाए जाने पर सुभाष गांगोली को आभार जताया। इस मौके जिला पार्षद डॉ.ऋषिपाल बूरा, बिजेंद्र सरपंच हाट, रणबीर सरपंच भुसलाना, कप्तान सरपंच, विनोद पहलवान, कर्मबीर, राममेहर कारखाना, हरविंद्र सिंह साथ में गणमान्य व्यक्ति रहे।

