VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – यूपी पुलिस भले ही कानून को दुरुस्त रखने को लेकर दिन रात प्रयासरत हो लेकिन अपराधी अभी भी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है,जिसकी बानगी आज देखने को मिली जनपद के जंगल में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, घटना श्रावस्ती जिले के थाना कोतवाली भिनगा के क्षेत्र भेलभरिया गाँव के जंगल की है जहाँ पर पेड़ की टहनी से लटकी हुई 50 वर्षीय युवक की लाश मिली जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है।ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस व फोरेंसिक की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।मृतक युवक बिभूति प्रसाद ग्राम भेलभरिया का ही निवासी था,पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया,ग्रामीणों की माने तो कल शाम से ही युवक घर से लापता था और उसका शव गाँव के नजदीक स्थित जंगल मे पेड़ से लटकता हुआ पाया गया।वहीं परिजनों का आरोप है कि किसी ने रंजिशन हत्या कर पेड़ पर लटका दिया है,फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या है दोनों एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
