VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नगर के ख्खानसर-धर्मगढ़ मार्ग पर आबाद कालोनी के मकानों के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली की तारें गुजर रही हैं। इन तारों के कारण किसी भी वक्त बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। जिससे कालोनी वासी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि खानसर चौंक से धर्मगढ़ बोहली मार्ग पर कालोनी पूरी तरह से आबाद हो चुकी है। इस मार्ग पर स्थित कई मकानों के ऊपर से हाई वोल्टेज की तार जा रही हैं। जिससे यहां के निवासियों के जीवन का खतरा बना हुआ है और वे घरों के नीचे कैद होने को मजबूर हो गए हैं। उनका कहना है कि इन तारों के कारण घरों की छत पर जाने से अब डर लगने लगा है। हर वक्त किसी अनहोनी का अंदेशा बना रहता है। सबसे अधिक भय बच्चों के कारण बना रहता है कि कहीं कोई बच्चा इन तारों की चपेट में ना आ जाए। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं। कालोनी वासियों के आरोप है कि बिजली निगम तार हटाने में एक लाख 15 हजार का खर्च बताकर मामले में कोई कार्रवाई नहीं करता। इस मामले में पत्रकारों की बिजली निगम एरिया जेई प्रदीप कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह मामला निगम के संज्ञान में है। इस कार्य का एस्टीमेट बनाकर मंजूरी के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेजा जा चुका है। उच्चाधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
