VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखने वाले नगर के सफीदों-असंध मार्ग पर स्थित एसएमआर इंटरनेशनल स्कूल के नए प्रधानाचार्य विजय गौड़ होंगे। विजय गौड़ ने शुक्रवार को अपना पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता तथा अरुण गुप्ता विशेष रूप से मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि विजय गौड़ आर्मी पब्लिक स्कूल, दगशाई में एग्जामिनेशन कंट्रोलर, सीबीएसई कोऑर्डिनेटर तथा विवेकानंद विद्या निकेतन असंध में बतौर प्रधानाचार्य अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अपने संबोधन में राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बेहद गौरव का विषय है कि विजय गौड़ जैसे कुशल प्रशासक, सफल शिक्षक एवं प्रधानाचार्य की सेवाएं इस स्कूल को प्राप्त होंगी। निसंदेह उनका अनुभव विद्यालय को नित्त नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य विजय गौड़ ने कहा कि मैं प्रधानाचार्य के साथ-साथ एक शिक्षक हूं, एक कर्मयोगी की तरह से कार्य करके इस विद्यालय को सजाने-संवारने के साथ यहां के विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल बनाने की दिशा में निरंतर कार्य करूंगा
