VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नगर के नहर पूल पर एक ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इस घटना में एंबुलेंस को काफी नुकसान पहुंचा है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव अलेवा निवासी पवन कुमार ने कहा कि वह सफीदों एंबुलेंस पर सरकारी ड्राइवर है। चार मार्च को वह सुबह सफीदों के सरकारी अस्पताल से एंबुलेंस में दो मरीजों को लेकर पीजीआई रोहतक जा रहा था कि नहर पुल सफीदों के पास एक ट्रक नंबर एचआर73-9913 को चालक बड़ी लापरवाही से चलाता हुआ आया और मेरी एंबुलेंस गाड़ी की साइड में टक्कर मार दी। इस घटना में एंबुलेंस को काफी नुकसान हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
