VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – बिजली विभाग के टीए शॉप चोरी होने के संबंध में सफीदों पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में विभाग के एसडीओ ने कहा कि उन्हे गांव हरीगढ़ इंचार्ज जेई विकास ने बताया कि कोई अज्ञात चोर गांव हरीगढ़ से करीब 43 हजार कीमत का एक 16 केवीए/टीए शॉप चोरी करके ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
