VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – कस्बे के जींद रोड स्थित आदि शंकराचार्य कान्वेंट पब्लिक स्कूल में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने अनेकों सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियों पेश की। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक डा. अमित गौतम ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य डा. आरयू तेवारी द्वारा की गई। इस अवसर पर छात्राओं ने सामूहिक नृत्य पेश पर सभी मन मोह लिया। विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टाफ ने भी कार्यक्रम में खुश मस्त की। इस दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डा. अमित गौत्तम ने कहा कि स्कूली जीवन बच्चों के भविष्य की नींव होता है। अगर बच्चे की नींव सही पड़ गई तो उस बच्चे को जीवन में कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है।
स्कूली काल में बच्चे को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जीवन में आगे बढऩे के लिए स्कूली जीवन एक विद्यार्थी के लिए बहुत महत्व रखता है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को मेहनत व लग्र से पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
