VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना सैंपलिंग का कार्य निरंतर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर के नागरिक अस्पताल में कुल 45 सैंपल लिए गए है। इन 45 सैंपलों में 17 सैंपल कन्टेनमैंट जोन में शामिल गांव धड़ौली तथा 1 सैंपल बफर जोन में शामिल गांव मौरखी से लिया गया है। इसके अलावा मोबाईल हैल्थ टीम के 8, सब्जी मंडी के आढ़तियों के 9, ट्रैवल करके बाहर से आए लोगों के 7 तथा नागरिक अस्पताल में आए 3 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। कन्टेनमैंट जोन तथा बफर जोन से उन लोगों के सैंपल लिए गए है जो पिल्लूखेड़ा खंड के गांव धड़ौली व भागखेड़ा में पाए गए 2 कोरोना संक्रमितों के अधिक संपर्क में आए थे। इसके अलावा मोबाईल हैल्थ टीम के सैंपल इसलिए लिए गए हैं क्योंकि गांवों में टीम के सदस्य लोगों को इलाज देते समय उनके अधिक संपर्क में आते हैं। वहीं विभाग की बाहर से आने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर है। गौरतलब है कि सफीदों क्षेत्र कोरोना महामारी से कहीं ना कहीं बचा हुआ था लेकिन 2 कोरोना पॉजीटिव केस सफीदों उपमंडल के खंड पिल्लूखेड़ा के गांव धड़ौली व भागखेड़ा में मिलने के बाद चिंता की लकीरें खींच गई हैं। इन दो लोगों में एक कोपरेटीव सोसाईटी का कर्मचारी तथा दूसरा आढ़त की दुकान में मुनीम था। इन दोनों लोगों को कुछ दिनों पूर्व बुखार इत्यादि की शिकायत हुई थी और परिवार के लोग इन्हे दिखाने के लिए पीजीआई खानपुर ले गए थे। वहां पर जब इनके कोरोना टैस्ट किए तो वे दोनों कोरोना पॉजीटिव पाए गए। ये दोनों लोग पिल्लूखेड़ा मंडी में कार्यरत्त होने के कारण बहुत से लोगों के संपर्क में रहते थे। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पिल्लूखेड़ा मंडी के 32 ऐसे लोगों को कोरोना की टैस्टिंग के लिए चिन्हित किया था जो इस कर्मचारी व मुनीम के संपर्क में आए थे। इसके लिए रोड़वेज की एक बस के माध्यम से पिल्लूखेड़ा मंडी के 32 आढ़तियों ने सामान्य अस्पताल पहुंचकर कोरोना सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट आना अभी शेष है।
