VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों सब्जी मंडी के आढ़तियों ने कोरोना महामारी के मद्देनजर अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। मंडी के आढ़तियों ने यह निर्णय उस वक्त लिया जब स्वास्थ्य विभाग ने सब्जी मंडी में कोरोना सैंपलिंग का कार्य शुरू किया। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने सब्जी मंडी के आढ़तियों व दुकानदारों के कोरोना टैस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की है। उसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 10 तथा मंगलवार को 9 आढ़तियों के सैंपल लिए है। गौरतलब है कि रेलवे रोड़ पर सब्जी मंडी ऐसा क्षेत्र है जहां पर हर रोज हजारों की तादाद में लोग सब्जी खरीदने व बेचने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा बाहर से दर्जनों सब्जी से लदी गाडिय़ां भी यहां पर पहुंचती हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए सब्जी मंडी को नगर की नई अनाज मंडी में स्थानांतरित भी किया था लेकिन गेंहू के सीजन शुरू होने पर फिर से इसी सब्जी मंडी को बहाल किया गया था। अब फिर से यहां पर सुबह के समय हजारों की भीड़ उमड़ती है। इसी भीड़ से घबराए आढ़तियों ने अपनी आढ़त की दुकानें आगामी लॉकडाउन तक बंद रखने का निर्णय किया है। सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रतिनिधि बलराज सैनी ने बताया कि सब्जी मंडी में अत्यधिक भीड़ आ रहे है और लोग किसी सूरत में नहीं मान रहे हैं। कोरोना महामारी दिनोदिन गति पकड़ रही है और इस भीड़ में कौन कोरोना संक्रमित है या कौन नहीं यह अंदाजा लगाया जाना मुश्किल है। सब्जी मंडी में हर रोज दूसरे प्रदेशों व दूरदराज के क्षेत्रों से सब्जियों की गाडिय़ां यहां पर पहुंच रही है, जिससे खतरे की गुंजाईश अत्यधिक रहती है। इसी को देखते हुए मंडी के आढ़तियों ने सर्वसम्मति से दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि सिर्फ आढ़तियों ने दुकानें बंद की है लेकिन लोगों की सुविधा के लिए परचून की दुकानें निरंतर चलती रहेगी। अब लोकल सब्जी उत्पादक किसान सीधा परचून सब्जी विक्रेताओं को सब्जी बेच जाएगा और दुकानदार लोगों को सब्जियां उपलब्ध करवाएगा। अब बाहर से कोई सब्जी की गाड़ी यहां पर नहीं पहुंचेगी।
