VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – बाइक चोरी के मामले में युवक को फंसाने की धमकी देकर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हरियाणा पुलिस के हवलदार को विजिलेंस टीम ने काबू किया है। सफीदों सदर थाना के हवलदार विनोद को विजिलेंस टीम ने सफीदों कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया है। पुलिसकर्मी द्वारा गोहाना बापौली निवासी विशाल से 38 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। जिसमें 30 हजार में उसे छोडऩे की बात हुई और हवलदार विनोद कुमार द्वारा सोमवार को दोपहर बाद सफीदों कोर्ट बुला लिया। जहां जैसे ही विशाल ने पुलिसकर्मी हवलदार विनोद कुमार को 30 हजार रुपए रिश्वत दी, तो विशाल के साथ पहुंची विजिलेंस टीम ने हवलदार के रैंडी हाथ करते हुए उसे काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस को गांव हाट निवासी मंजीत ने 5 दिसंबर 2021 को पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह बिजली निगम में एएलएम के पद पर बतौर ठेकेदार के मार्फत काम करता है और उसकी ड्यूटी भी गांव हाट में है। उसकी मोटर साइकिल 4 दिसंबर 21 चोरी हो गई थी। पुलिस ने बाइक चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

यह जांच हवलदार विनोद कुमार को सौंपी गई थी। चोरी की यह बाइक गोहाना के गांव बापौली निवासी विशाल के पास गोहाना में इंपाउंड हो गई थी। बाइक को कुछ समय के लिए गांव खानुपर कला निवासी अक्षय से विशाल लेकर गया था। जांच में यह बाइक चोरी की मिली। जिसमें सफीदों चोरी का मामला दर्ज दिखाकर बाइक को बरामद करने के साथ-साथ विशाल व अक्षय से पूछताछ की। जिसमें अक्षय ने कहा कि उसने यह बाइक गांव खानपुर कला निवासी अभिषेक से खरीदी थी। हवलदार विनोद कुमार ने मामले में अभिषेक को काबू करके उससे पूछताछ की तो अभिषेक ने बाइक चोरी करने की बात कबूल। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अभिषेक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। लेकिन हवलदार विनोद ने मामले में विशाल व अभिषे को भी फंसाने की धमकी दी। जिसमें पैसे की डिमांड में 38 हजार रुपए में मामला रफद्फा कर बात हो गई। जिसके बाद सोमवार को विशाल 30 हजार रुपए व विजिलेंस टीम को साथ लेकर सफीदों पहुंच और हवलदार विनोद से बात की। जिसके बाद विनोद ने विशाल को सफीदों कोर्ट परिसर में ही बुला लिया। जैसे ही विशाल ने हवलदार को 30 हजार रुपए दिए तो, विजिलेंस टीम से उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
