VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सफीदों पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव रामनगर के खेत में बने एक होटल में काफी लोग ताश के पतों पर भारी मात्रा मे रूपए दांव पर लगाकर जुआं खेल रहे हैं। सीआईए स्टाफ सफीदों ईंचार्ज अब्बास खान के नेतृत्व में रैडिंग पार्टी तैयार करके मौके पर रेड की तो होटल में बने कमरे में जगह कुछ युवक ताश खेलते दिखे। पुलिस ने दबे पांव जाकर बातें सुनी तो अंदर से दाव चलने की आवाजें आ रही थी। जुआ खेल रहे लोगों की नजर पुलिस पार्टी पर पड़ी तो सभी ने अपने-अपने हाथ में पकड़े ताश के पते व रूपयों को फेंककर भागने लगे तो एक लड़का अपने पैसे लेकर पीछे खेतों की तरफ भाग गया। कडी मशक्कत करके पुलिस ने गौरव उर्फ भुरा निवासी हाट, शिव कुमार निवासी वार्ड 7 सफीदों, कुलदीप उर्फ बिट्टू निवासी वार्ड 14 सफीदों, नवीन निवासी रामनगर, कुलदीप उर्फ रिंका तारा बस्ती सफीदों, राशीद निवासी नुरेवाला पानीपत व अरुण निवासी नूरवाला पानीपत को काबू किया। भाग गए युवक की पहचान नवीन निवासी रामनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए युवकों से ताश के पत्ते व 24000 रूपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

