VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव ऐंचरा कलां निवासी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि 18 मार्च को उसने ऑक्सीजन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से ऑनलाइन ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाया था और उसकी एवज में उसने 40600 रूपए की ऑनलाइन पेमैंट की थी। उसके बाद ना तो कंपनी ने ऑक्सीजन सिलेंडर भेजा और ना ही उसकी पेमैंट वापिस की। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
