VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए भूमिपूजन की खुशी में गौभक्तों ने प्रसाद वितरित किया। गौरख्क्षा दल के कार्यकत्र्ता जिलाध्यक्ष दीपक चौहान की अगुवाई में नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक पर एकत्रित हुए और वहां पर प्रसाद वितरित करने के साथ-साथ जमकर आतिशबाजी की। अपने संबोधन में दीपक चौहान ने कहा कि करीब 500 वर्षों के बाद भारतीयों का श्रीराम मंदिर निर्माण का सपना साकार हो रहा है। इस मंदिर के निर्माण से धर्म व आस्था के एक नए अध्याय का सूत्रपात होगा। बड़े हर्ष का विषय है कि इतने लंबे वनवास के बाद प्रभु श्रीराम टैंट से निकलकर भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि आज मंदिर निर्माण के शिलान्यास से संपूर्ण समस्त मानव जाति की जीत हुई है। जिस मंदिर का निर्माण कार्य पिछले 500 वर्षों से रुका हुआ था, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, देश की जनता के विश्वास और उनके अथक प्रयास के कारण ही संभव हो पाया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष दीपक चौहान के अलावा सन्नी, दीपक गुज्जर, संदीप, प्रित्यु, साहिल, नारायण, अनिल, सोनू, नितिन, साहित व गौरव मौजूद थे।
