VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – गांव बुढ़ाख्खेड़ा के पास रजवाहे में में एक वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जिसकी पहचान अजीत (60) निवासी बुड्ढा खेड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर के समय किसी को रजवाहे में शव पड़ा हुआ दिखाई दी। उसने मामले की सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी। सूचना पाकर ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और परिजनों से बात की तो उन्होंने कहा कि अजीत अल सुबह ख्ख्खेत में जाने की बात कहकर गया था। सदर थाना प्रभारी कृष्ण खर्ब ने कहा जानकारी मिली है किसान पानी खोलने के लिए नहर में गया था, जोकि चक्कर आकर रजवाहे में गिर गया। जिससे ढूबने से उसकी मौत हुई है। सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
