VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – गांव मलिकपुर से दो भैंसे चोरी हो गई। मामले की शिकायत सफीदों पुलिस को दे दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मलिकपुर निवासी नरेंद्र सिंह ने कहा कि हर रोज की तरह रात को अपने घर में बने पशुओं के बरामदे में पशु बांध दिए थे। गतरात्रि अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उनकी दो भैंसों को चोरी कर लिया गया। सुबह उठकर जब वह पशुओं के बरामदे में गया तो पाया कि वहां से दो भैंसें लापता थी और घर का ताला टूटा हुआ था। उसने कहा कि उनके गांव के साथ लगते गांव पधाना के सरकारी स्कूल के सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हुई है। इस घटना में उसे करीब 22 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
