VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – दिनांक 25.12.2020 को राखी शाहपुर जिला हिसार निवासी एक महिला ने थाना शहर जींद में शिकायत दी कि वह अपनी ननद के साथ मैन बाजार नजदीक टांगा चौक जींद में सामान खरीद रही थी कि अचानक कोई अज्ञात उसका पर्स छीन कर ले गया जिसमें करीब 20 –22 हजार रुपए, दो मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान था। जिस शिकायत पर थाना शहर जींद में अज्ञात के खिलाफ धारा 379 ए भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा मामले का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ने वाले दिए गए सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ जींद इंचार्ज उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आरोपी प्रवीण वासी सुल्याणी को काबू किया है। डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने मुख्य सिपाही प्रवीण को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी प्रवीण वासी सुल्यानी को बस अड्डा ईगराह से काबू किया है। पूछताछ पर आरोपी ने एक मोबाइल फोन बरामद करवाया व एक अन्य आरोपी के बारे में भी खुलासा किया है जो इस अपराध में शामिल था। इसकी सहायता से दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
