VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – मजदूरों द्वारा पांच दिन एसडीएम कार्यालय के सामने धरना देने के बाद एसडीएम ने तहसीलदार व पटवारियों की 90 दिन की वेरिफिकेशन करने ड्यूटी लगाई है। बुधवार को भ्भ्सुबह ही मजदूर गांव से आकर सफीदोंं एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए थे। धरने की अध्यक्षता मजदूर यूनियन के जिलाध्यख्क्ष कश्मीर सिंह द्वारा गई थी। इस दौरान मजदूर के जिला कार्यकारिणी प्रमुख सीटू राधे श्याम व जिलाध्यख्क्ष कश्मीर सिंह की एसडीएम समक्ष पेश हुए। जिसके बाद एसडीएम आन्नद कुमार शर्मा ने नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा को बुलाया। बैठक में मजदूरों की 90 दिन की वेरिफिकेशन करने के लिए पटवारियों व ग्राम सचिवों की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए। साथ ही मजदूरों को भी इसके लिए मकान मालिक व मिस्त्री से लिखवाकर लाना होगा। जिसके बाद पटवारियों व ग्राम सचिवों जांच कर वेरिफिकेशन करेंगे। साथ ही एसडीएम ने मजदूरों को कहा कि अगर वह सीएससी संचालक का नाम उन्हें शिकायत माध्यम से देंगे तो सीएससी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाऐंगी। मजदूरों का कहना है कि जब भी कोई विधवा महिला या मजदूर अपनी लड़की की कन्यादान की राशी का फार्म, मजदूरों को मिलने वाले अन्य का लाभ फार्म भरवाने सीएससी सेंटर पर जाती है तो उनसे कमीशन की मांग की जाती है। एसडीएम ने जगह सुनिश्चित करके सफीदों में मजदूरों को शैड बनवाने का भी आश्वासन दिया है।
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
