VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नगर के नागक्षेत्र हाल में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव को समर्पित मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें खानपुर पीजीआई की टीम ने 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐडवोकेट सियाराम भारद्वाज ने की । रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम मनदीप कुमार और वशिष्ट अतिथि के रूप सरदार गज्जन सिंह,प्रोफेसर अंजू शर्मा , सरबजीत कौर , नरेश बराड़, सुभाष ढिगाना ने शिरकत की । एसडीएम मनदीप कुमार ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उत्साहित किया । इस मौके पर एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि गुरुनानक देव जी अपने जीवन मे सभी को सेवा भावना से साथ लेकर चले । उनके ही पदचिन्हों पर चलते हुए आज का युवा देश भक्ति व मानव सेवा के लिए आगे आ रहा है । उन्होंने कहा कि युवाओं में रक्तदान के प्रति काफी जागरूकता है। रक्तदान से समाज मे खून के सम्बंध बनते है । एसडीएम ने कहा कि मानव जीवन बहुत मूल्यवान है और हमारी ओर से दान किया गया रक्त से कई जानों को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्त दान करना एक सामाजिक कार्य है इसलिए हमें रक्त दान करके सभी के जीवन को बचाने में योगदान देना चाहिए । जो हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। एसडीएम ने कहा कि आप द्वारा दिए गए खून से देश के लोगो की आपदा के समय मदद होती है । शिविर के दौरान प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जसमेर नंबरदार पाजू , इंदरजीत सिंह, वीरेंद्र कलशन, जयपाल मान, नवजोत सिंह, लवप्रीत , कमल गांगोली, संजीव सहित विभिन्न समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।
