VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती में 3 नवम्बर को कचेहरी गये गया एक मुंशी जब शाम को अपने घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन तलाश करके जब परिजन हार गये तो वापस घर लौटे और पुलिस को सूचित किया पुलिस को तहरीर मिलते ही पुलिस ने 24 घण्टे में युवक को बरामद कर उसकी जान बचाई। घटना श्रावस्ती जनपद के थाना कोतवाली भिनगा के रमनगरा के पटना खरगौरा की है जँहा 3 नवम्बर को कचेहरी से वापस आ रहे नरेन्द्र कुमार को 3 लोगों ने अपहरण कर लिया नरेन्द्र कचेहरी में मुंशी का काम करता है और वो शाम को 6 बजे 3 लोगों ने रास्ता रोक कर उसको बंधक बनाकर एक अनजान जंगह ले गये जँहा पर नरेन्द्र को काफी मारा पीटा भी जब काफी देर हो गई और नरेन्द्र अपने घर वापस लौटा नही तो परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की जब कंही पता नही चला तो परिजन घर लौटे तभी नरेन्द्र की लड़की के फोन पर उसके पिता नरेन्द्र का फोन आता है और नरेन्द्र बताता है की उसे कुछ लोगो ने अपहरण कर लिया है किडनैपरों ने लड़की से 30 लाख रुपये की मांग की वरना जान से मारने की धमकी देकर फोन काट दिया लड़की ने इसकी सूचना भिनगा कोतवाली में दी पुलिस ने फौरन एक्शन में आते ही युवक की तलाश शुरू की जिसमे 24 घण्टे में ही नरेन्द्र को सही सलामत पुलिस ने बरामद किया वंही 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर गम्भीर धाराओं में जेल भेज दिया।इसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक वीसी दुबे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया
