VS News India | पूंडरी : पूंडरीक फुटबॉल क्लब पूंडरी की ओर से प्रथम ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पूंडरी के खेल स्टेडियम में किया गया। चार दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं हलका विधायक रणधीर गोलन के छोटे बेटे अमन गोलन ने रिबन काटकर किया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुनील कुमार व ओमपाल मौजूद थे। अध्यक्षता क्लब के प्रधान रोबिन गोलन ने की। अमन गोलन ने कहा कि खेलों में युवाओं को रोजगार और शोहरत दोनों मिल सकते हैं। राजेंद्र बाकल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल 52 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन आठ टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। पहला मैच फतेहपुर व राजौंद टीम के बीच हुआ, जिसमें फतेहपुर ने यह मैच आसानी से 3-0 से जीत लिया। दूसरे मैच में जांबा ने मूंदड़ी को 5-3 से हराया। तीसरे मैच में करनाल ने शाहबाद को 3-0 से हराया। अंतिम मैच में टयोंठा की टीम ने नरवाना को 1-0 से हराया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन चेयरमैन व विधायक रणधीर गोलन विजेताओं को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर मोहित कुमार, नीरज गोयल, अमन, सुखविद्र, साहिल, बलवान कौल, जसमिद्र, रमेश, कृष्ण, ईशम सिंह मौजूद थे।
