VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों की येस बैंक शाखा में शनिवार को बैंक ग्राहकों का आवागमन अन्य दिनों की अपेक्षा बहुत ज्यादा रहा। इस बैंक के ग्राहक अपनी जमा पूंजी को लेकर काफी चिंतित दिखाई दिए। उपभोक्ता सारा दिन बैंक में आकर स्टाफ से अपनी रकम के बारे में पूछताछ करते हुए दिखाई पड़े। वहीं दूसरी ओर बैंक के अधिकारी ग्राहकों को संतुष्ट करते हुए दिखाई पड़े। वहीं बैंक के बाहर आरबीआई व भ्भारत सरकार की गाईडलाईन के पोस्टर भी चिपके हुए थे। इन पोस्टरों में साफतौर लिखा गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति तथा भारत सरकार के गजट में प्रकाशित वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के संदर्भ में अधिस्थगन आदेश जारी किया हुआ है और यह आदेश आगामी तीन अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगा। इस अवधि के दौरान पैसा निकालने की सीमा 50 हजार रुपए रहेगी। इसमें यह भी लिखा गया है कि यह आदेश जमाकर्ताओं के हित के लिए जारी किया गया है और उन्हें भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। वहीं शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने कहा कि बैंक पर ग्राहकों का विश्वास कायम है। ग्राहकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार वे पैसा निकाल सकते हैं।
