VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 4 सफीदों निवासी मोहनलाल ने कहा कि 28 फरवरी की दोपहर को वह अपने किसी काम से घर के बाहर गया हुआ था और जब सांय को घर वापिस आया तो मेरे घर में चोरी हुई मिली। घर का सारा सामान उथल-पुथल पड़ा था। चोर मेरे घर से एक सोने की चेन, कानों की सोने की बालियां और करीब 40 हजार रुपए नगदी चोरी करके ले गए। ख्शिकायत के आधार पर पुलिस ने ख्चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
