VS News India | Reporter – Safidon : – कोरोना वायरस के चलते सरकार के आदेशानुसार गांव मलार में ठीकरी पहरा लगाकर 5 नाके लगाए गए हैं। ताकि गांव में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति प्रवेश ना कर सके। गांव के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश यादव ने बताया कि गांव की मुख्य सड़कों पर की गई नाकाबंदी में पंचायत मेंबर व नंबरदार एवं चौकीदार महावीर के साथ समस्त ग्राम वासियों का सहयोग मिल रहा हैं। गांव में ठीकरी पहरा 24 घंटे दिया जा रहा है । रात को चार व दिन में 2 व्यक्ति अपनी ड्यूटी देते है। पंचायत मैंबर व नंबरदार इनकी देखरेख करते हैं।

पूरे गांव के सहयोग से ठीकरी पहरा लगाया गया। सरपंच की तरफ से सभी पहरेदारो को ग्लब्ज, सैनिटाइजर एवं मास्क भी निशुल्क हर रोज दिया जा रहे हैं। गांव में आने जाने वाले का पूरे पता लिखकर उसको जाने दिया जाता है । गांव में आने वाले रास्ते रोजला रोड-बुड्ढाखेड़ा रोड, जयपुर रोड से होशियारपुर रोड, बहादुरगढ़ रोड इन सभी पर ग्रामीण दिन रात मेहनत करके काफी सहयोग दे रहे हैं।
