VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – राजकीय पीजी कालेज में बुधवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. संदीप कंधवाल ने की। वहीं मुख्यातिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल जींद के डा. दिनेश कटारिया ने शिरकत की। अपने संबोधन में डा. दिनेश कटारिया ने बताया कि जिस प्रकार से पेट दर्द शारीरिक बीमारी है, उसी प्रकार मन से संबंधित जैसे फोबिया, भ्रम पैदा होना या पालना, अधिक खाना व अधिक बोलना इत्यादि कई प्रकार की बीमारियां होती हैं। उन्होंने बताया कि आज के दौर में मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूक पैदा करने की आवश्यकता है।

इस प्रकार की समस्याएं ज्यादातर किशोरावस्था में आती है और इन समस्याओं का समाधान समयानुसार होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह आवश्यक है कि व्यक्ति की संगत अच्छी होनी चाहिए तथा माता-पिता व परिवार के लोगों के साथ व्यवहार दोस्ताना होना चाहिए। इस अवसर पर डा. प्रदीप कुमार, रणवीर सिंह यादव, संदीप ढिल्लो, पिंकी रानी, मंजू, सुनील, शंकर, प्रवीन, राजीव, रजत, जयदीप सिंहमार, रवि नागर व अजय भालसी मौजूद थे।
