ब्रेकिंग न्यूज़ | VS News India | Reporter – Deepak Kumar | Safidon : – सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ जीने व मरने को कसम खायी थी । लेकिन पति को क्या पता था कि जिसे वो डोली में बिठाकर सात फेरे लेकर दुल्हन बनाकर अपने घर लाया है , एक दिन वही पत्नी उसकी हत्या कर देगी । ये घटना है जींद जिले के उचाना हलके के गांव सुरबरा में देर-रात को पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति की सुए मारकर हत्या कर दी । फौजी बीएसएफ का जवान छुट्टी पर घर सुरबरा आया हुआ था ,दोनो का किसी बात को लेकर विवाद हो गया । उचाना के डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया की अभी तक की जाँच मे जो सामने आया है वह आपसी पति पत्नी का विवाद रहता था और पत्नी मे अपने भाई बुलाया और उसका भाई 2 अन्य व्यक्तियों के साथ गांव मे आया और उनके बिच झगड़ा हुआ झगड़े के दौरान ही मृतक को सुआ मारा गया है जिससे कारण उसकी मौके पर मौत हो गई.
