VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सरकार व इसकी मशीनरी सोशल डिस्टैंसिंग का कितना ही राग लोगों को जागरूक करने को अलापती रहे, सफीदों में लोग इसके प्रति ज्यादा गंभीर नहीं है। यहां नई अनाज मण्डी मे शिफ्ट किए गए सब्जी बाजार मे यूं ही भीड़ लगी रही और सांयकाल तक लोग सब्जियां खरीदते रहे। वैक्सीन लगवाने को सिविल अस्पताल परिसर में आए लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग की एडवाईजरी का खुलकर मजाक उड़ाया। जहां लोग एक दूसरे से सटकर भीड़ मे घंटों तक खड़े रहे।

पुलिस कर्मचारी दूरी कायम कराने का प्रयास बीच-बीच मे करते रहे लेकिन उनका भी कोई विशेष असर भीड़ पर नहीं था। इस भीड़ मे कई लोगों का सुझाव था कि ऐसी व्यवस्था हो जिसमे वैक्सीन लगवाने का इच्छुक व्यक्ति अपना नाम लिखवाकर नंबर ले ले और जब तक उसका नंबर ना आए परस्पर दूरी बनाकर आसपास कहीं बैठकर प्रतिक्षा करे। यह भी सुझाव लोगों ने दिया कि 60 वर्ष से अधिक आयु, अपंग तथा बीमार लोगों के लिए अगल व्यवस्था हो ताकि उन्हें ज्यादा देर प्रतिक्षा नही करनी पड़े।

