VS News India | Assandh : – करनाल रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष शेर प्रताप शेरी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । शेरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनावों मे फर्क होता है लेकिन प्रदेश मे आने वाले समय मे कांग्रेस की सरकार बनेगी और कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमे सभी वर्गो को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है । कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए गांव-गांव मे लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया जाएगा और पार्टी के साथ जोडा जाएगा । शेरी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने पार्टी को मजबूत करने का काम किया है और हर वर्ग के लोगों को पार्टी के साथ जोडने का काम किया है । शेरी ने कहा कि विधानसभा चुनावों मे जनता भाजपा के बहकावे मे आने वाली नही है और जनता आने वाले चुनावों मे भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी । इस अवसर पर डा०मांगे राम, शेर कोटिया, सराजूदीन, राजेन्द्र कुमार, राजबीर, रामफल, मंगलीराम, जयपाल शर्मा व कांता सरीन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

