VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – मार्केट कमेटी कर्मचारियों ने शनिवार को मार्केट कमेटी सख्चिव पवन कपूर की अगुवाई में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के खिलाफ सीएम मनोहर लाल व गृहमंत्री अनिल विज के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मनदीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि पांच जून को हिसार के बालसमंद में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा वहां के मार्केट कमेटी सचिव सुलतान सिंह के साथ हाथापाई की, सरेआम बेइज्जत किया गया, सरकारी अधिकारी के कार्य में बाधा उत्पन्न की गई और सचिख्व के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि अगर सचिव ने कोई अभद्र व्यवहार भी किया गया था तो उसकी शिकायत सीएम, पुलिस, उपायुक्त व मार्कीटिंग बोर्ड प्रशासक को की जा सकती थी लेकिन सरेआम मार्कीट कमेटी सचिव की पिटाई करके उन्हे बेइज्जत करना किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है। कर्मचारियों का कहना था कि सोनाली फोगाट के अलावा करीब 40 उम्मीदवारों ने ख्चुनाव लड़ा था। अगर हर उम्मीदवार आकर दौरा करने लगेंगे तो एक अधिकारी कैसे सरकारी काम को छोड़कर उनके पास जाएगा। गृहमंत्री ने आदेश दिए हुए हैं कि कोई भी मंत्री या नेता कोरोना महामारी के दौरान सार्वजनिक स्थानों का दौरा नहीं करेंगे लेकिन सोनाली फोगाट ने उनके आदेशों की सरासर अवहेलना की है। जिस शैड की सोनाली फोगाट बात कह रही हैं, उसे बनाने के लिए सचिव के पास कोई डिमांड नहीं आई थी। अगर डिमांड आती भी तो एक सख्चिव का कार्य उस डिमांड को बोर्ड मुख्यालय को भेजना है और निर्माण कार्य निर्माण विभाग द्वारा किया जाना होता है। कर्मचारियों ने सरकार से मांग की थी सोनाली फोगाट की तुरंत प्रभाव से गिरफ्तारी हो, मौके पर मौजूद जिस पुलिसकर्मी के सामने सोनाली फोगाट ने सचिव की पिटाई की उसके खिलाफ भी तुरंत प्रभाव से कार्रवाई हो तथा मुख्य प्रशासक हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित हो। कर्मचारियो ने ज्ञापन में साफ किया कि यदि सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तो मार्कीट कमेटी के सभी कर्मचारी सोमवार को सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे।
