VS News India | Jind :- जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने अवैध और नाजायज शराब का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा हुआ है उनके दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी करके 7 लोगों को काबू करके उनके कब्जे से 340 लीटर लाहण, 44 बोतल ठेका शराब देशी, 11 लीटर नाजायज शराब व 14 बोतल बीयर बरामद की है इसके साथ ही सफिदों सदर थाना एरिया से चार स्थानों से नाजायज शराब बनाने वाली चलती भट्ठी को भी पकडा है।

थाना सदर सफिदों के अन्र्तगत गावं रोहड से 4 व्यक्तियों को अलग स्थानों से नाजायज शराब निकालते हुए चलती भट्ठी सहित काबू किया है। थाना सदर सफिदों से मु.सि. राकेश कुमार ने आरोपी सरजीत सिहं को चलती भट्ठी सहित काबू करके उसके कब्जे से 2.5 लीटर शराब नाजायज व 120 लीटर लाहण बरामद किया है। थाना सदर सफिदो के ही ए.एस.आई मलकित सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव रोहड से ही चलती भट्ठी सहित आरोपी हरनैक सिहं को काबू किया है आरोपी के कब्जे से 100 लीटर लाहण भी बरामद किया है। इसी प्रकार सी.आई.ए सफिदों ने गांव रोहड में ही दो स्थानों से आरोपी लखविन्द्र सिहं व आरोपी बुट्टा सिहं काबू करके करीब 8 लीटर नाजयज शराब व 120 लीटर लाहण बरामद किया है शराब निकालने के सभी उपकरणों को पुलिस ने कब्जा में लिया है।

वहीं थाना गढी के अन्तर्गत गावं गढी से तीन आरोपियों रामफल वासी कुराड, गुपेज व बलिहारी वासी गढी को अवैध ठेका शराब देशी सहित गिरफतार किया है। आरोपियों के कब्जे से 44 बोतल शराब ठेका देशी व 14 बोतल बीयर बरामद की है। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना सदर सफिदों व थाना गढी में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये गये है।
