VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय सड़क दुर्घटना में हुए घायल। शुक्रवार की देर रात विधायक अपने फार्चूनर वाहन में बैठकर लखनऊ से घर लौट रहे थे तभी थाना पयागपुर अंतर्गत तुलसीराम पुरवा गांव के पास बहराइच लखनऊ रोड पर लखनऊ की तरफ तेज रफ्तार से जा रही स्विफ्ट डिजायर वाहन ट्रक को ओवर टैक करते समय सामने से जोरदार ठोकर मार दी जिससे श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय घायल हो गए तथा उनका वाहन भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। विधायक के वाहन में बैठे ड्राइवर समेत पांच लोग श्रवण पाण्डेय, अटल पाण्डेय, गनर बाल बाल बच गए। सूचना पर 100 डायल पुलिस व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और विधायक को जिला अस्पताल बहराइच ले जाकर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनको घर भेज दिया। वहीं घटना की खबर मिलते ही उनका कुशलक्षेम जानने के इकौना में स्थित उनके आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही।
