VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – पहाड़ी नाले से सर्रा नाले में बहकर आया लावारिश शव। थाना क्षेत्र सिरसिया के सर्रा नाले में पहाड़ी नाले से लावारिश युवक का शव बहकर आया है गांव के लोगों इसकी सूचना थानाध्यक्ष सिरसिया को दी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष व सीओ भिनगा जंग बहादुर यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजकर पहचान के लिए रखा दिया है।
