VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – कस्बे के रताखेड़ा रोड पर एक टेंपो चालक से बाइक सवार दो युवकों द्वारा चाकू से वार कर ₹28000 की नकदी लूटने का मामला सामने आया है। उक्त दोनों आरोपी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए जोकि टेंपो चालक का मोबाइल फोन भी छीन कर ले गए, किसी राहगीर के माध्यम से मामले की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी संजय कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार भिवानी रोड जींद निवासी रोशन ने बताया कि वह मानसरोवर हैचरी बहादुरपुर से अंडे लेने के लिए जा रहा था बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे जब वह गांव रत्ता खेड़ा से हॉट रोड की तरफ आ रहा था। तो बाइक सवार युवकों ने उसकी गाड़ी के आगे बाइक खड़ी कर दी और धारदार हथियार से उसकी बाजू पर वार कर उसके करीब 28000 की नकदी व उसका मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए और साथ ही उसकी गाड़ी की चाबी भी छीन कर ले गए। ताकि उक्त व्यक्ति उसका पीछा ना करें। फिलहाल पुलिस आसपास सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। घायल रोशन को सफीदों नागरिक अस्पताल से पीजीआई के लिए रेफर किया गया है। फिलहाल उसकी बाजू में गंभीर चोट है।

