VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – प्रेरणा ऐप्प के विरोध मे शिक्षकों ने सम्मान बचाओ दिवस मनाया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जनपद श्रावस्ती के शिक्षकों एवं संगठन के पदाधिकारियों ने प्रेरणा के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया। धरने का शुभारम्भ भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर सेवानिवृत्त शिक्षक उदयराज मिश्र एवं अन्य पदाधिकारियों व शिक्षकों के द्वारा माल्यार्पण से किया गया। धरने को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक विनय कुमार पाण्डेय ने प्रेरणा एप को शिक्षकों के मान सम्मान एवं निजता पर कुठाराघात बताया। समस्त शिक्षकों ने पूर्ण सहमति से प्रेरणा एप का बहिष्कार करने का निर्णय लिया एवं सरकार द्वारा जबरन थोपे जा रहे प्रेरणा ऐप को तत्काल वापस लेने के सम्बन्ध में बिगुल फूका। धरने में उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने निजी फोन में प्रेरणा ऐप को डाउनलोड न करने को प्रतिज्ञा की। शिक्षक दिवस को शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया। धरने में ब्लाक अध्यक्ष हरिहरपुररानी अनूप श्रीवास्तव, अध्यक्ष सिरसिया सुनील दत्त शुक्ला, अध्यक्ष जमुनहा जनार्दन यादव एवं अध्यक्ष गिलौला सत्य प्रकाश वर्मा, संयुक्त मंत्री अकेत श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
