VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – गांव बागडू कलां व खुर्द में सोमवार को आरपीआई (ए) पार्टी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत ने बतौर मुख्यातिथि व लीगल सेल से एडवोकेट रिंकू धानिया वशिष्ठ अतिथि शिरकत की। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने मुख्यातिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान दोनों गांवों ने आरपीआई पार्टी की मुहिम कोई सताए हमें बताएं की प्रशंसा की। गांवों के व्यक्तियों ने अपनी समस्याएं बताई। शिकायत सुभाष ने बताया कि मैं और मेरे पिता दोनों विकलांग है और डॉक्टर ने मेरे को 70 प्रतिशत विकलांग घोषित किया है। उसके बावजूद भी दो साल से मेरी व मेरे बच्चों की पेंशन नहीं बनाई जा रही। वहीं दूसरी शिकायत गांव के तालाब को लेकर प्राप्त हुई। जिसमें ठेकेदार ने मांसाहारी मछलियां एवं तालाब के पानी में केमिकल डालकर पानी को दूषित कर दिया। जिससे गांव के बहुत सारे पशु बीमार हो गए एवं कुछ मर भी चुके हैं। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद सुनील गहलावत ने उन्हें आश्वस्त किया कि आपकी शिकायतें व मांग उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा और संवैधानिक तरीके से इन समस्याओं को हल करवाया जाएगा। सुनील गहलावत ने कहा कि आज सभी राजनीतिक पार्टियां आप सभी को इस्तेमाल करती आ रही है। आप ऐसे आदमी को चुने जो आपके सुख और दुख में काम आ सके और आपके कार्य करवा सकें। अगर आज हरियाणा के अंदर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया मुहिम चला सकती है कोई सताए हमें बताएं, तो सत्ताधारी पार्टियां हैं भी यह कार्य कर सकती है।
लीगल सेल एडवोकेट रिंकू धनिया ने ग्रामीणों ने कहा कि जब भी किसी प्रकार की लीगल मदद की आवश्यकता हो तो आप उनसेे संपर्क कर सकते है। जोकि बिल्कुल मुफ्त होगी। उनके साथ ही वजीर सिंगल ने बताया कि हमारे देश ने पूरे विश्व को बुद्ध का मार्ग दिया है और हम सभी को उस मार्ग पर चलना चाहिए। लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि हम लोग जात-पात एवं धर्म के नाम पर लड़ाई झगड़ा करके युद्ध का मार्ग चुन रहे हैं। जो बहुत गलत है। इस मौके पर मुख्य रूप से वजीर सिंगल ,रिंकू धानिया, मुकेश, प्रदीप बुटानी,राजकुमार राठी,ललित कुमार, प्रमोद बुरा हाट, राकेश कुमार सेन, भूपे ंद्र चहल, सुंदर, बंटी, रामचंद्र प्रवीण, हरिपाल बलवीर आदि सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे।
