VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – उपमंडल के गांव टीटोखेड़ी के एक घर में अज्ञात चोरों ने नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव टीटोखेडी निवासी वजीर ने कहा कि रात को सारा परिवार खाना आदि खाकर हर रोज की तरह से सो गया था। मकान के ऊपर बने चौबारे में मेरी पत्नी की पेटी रखी हुई थी । इस पेटी में 8500 रूपए की नकदी व सोने-चांदी के गहने थे। कोई अज्ञात चोर चौबारे का दरवाजा व संदूक का ताला तोड़कर नकदी व जेवर चोरी करके ले गए। दूसरे कमरे में मेरा लड़का सो रहा था। चोर उस कमरे का बाहर से कुंन्डा लगा गए। सुबह जब वे उठे तो चौबारे का दरवाजा खुला मिला व संदूक का ताला टुटा हुआ पाया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

