VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – आज कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली ने हल्के के गांव रत्ताखेड़ा, सिल्लाखेड़ी, बहादुरगढ़, मलार, रोझला आदि दर्जन भर गांवों में पहुँच कर जनसभाओं को संबोधित किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान वोट मांगते हुए सुभाष गांगोली ने गाँव के लोगो से अपील की कि 21 अक्टूबर को हाथ के निशान का बटन दबा कर भाजपा को पिछले पांच वर्ष के कुशासन का सबक सीखाएं। इसी दौरान भी दर्जनों परिवारों ने सुभाष गांगोली को समर्थन करते हुए कांग्रेस ज्वाइन की। गांगोली ने कहा कि हल्के के विकास के लिए उनके बहुत से मास्टर प्लान है। जिनको वो सत्ता में आते ही पहली कलम से करने का काम करेंगे। सुभाष ने कहा कि गांवों में भी शहरी तर्ज पर विकास कार्य करवाएं जाऐंगे, हर गांवों में गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज व्यवस्था भी करवाई जाऐंगी। जब सुभाष गांगोली से उनके प्रतिद्वंदी पार्टी पार्टी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला किसी के साथ नही है। अगर कोई लड़ाई लड़ रहा है तो सिर्फ दूसरे या तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रहा है। सफीदों के विकाश के लिए आज हल्के की जनता ने उन पर विश्वास जताया है और व उनके विश्वास के दम पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंगे कहा कि सफीदों हल्के के किसानों की कई वर्षों पुरानी मांग सुगर मिल लगवाने की आवाज को विधानसभा पहुंचते ही सरकार से सफीदों में सुगर मिल लगवाने का काम करेंगे।
