VS News India | Rohtak : – हरियाणा के रोहतक जिले के शिमली गांव में एक व्यक्ति का शव कार में खून से लथपथ मिला. ग्रामीणों ने देखा तो गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और रोड किनारे खड़ी कार का मुआयना किया. कार की पिछली सीट पर बैठे एक शख्स की सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस को मृतक के पास कुछ पहचान पत्र मिले हैं, जिसके मुताबिक, मृतक सुनील इटावा का रहने वाला है और गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करता था. रोहतक में कंपनी के काम से आया हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. ASP कृष्ण सिवाच ने बताया कि हमें आज सुबह ही गांव शिमली के पास रोड़ पर एक कार में शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतक का नाम सुनील है,
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
जो गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करता था. अभी शुरुआती जांच में यही पता चला है कि इनके सीने में गोली मार कर हत्या की गई है. इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है. यह लूट के इरादे से मर्डर नहीं लग रहा है, क्योंकि मृतक के पास पर्स व मोबाइल मिला है. वहीं, मृतक सुनील की कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि सुनील गुरुग्राम से कंपनी के काम से यहां पर आया हुआ था. हमें तो उसके मर्डर की सूचना मिली, जो हम यहां आये हैं. सुनील इटावा का रहने वाला है. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि हत्या किसने व किस वजह से की है.
