VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कस्बे के जींद रोड स्थित आदि शंकराचार्य कांवेंट पब्लिक स्कूल के चार विद्यार्थियों का खेलों इंडिया में चयन हुआ है। अब ये खिलाड़ी असम में होने वाली खेलो इंडिया प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाएंगे। स्कूल प्राचार्या आशा मलिक ने बताया कि आंध्र-प्रदेश में 2 से 6 नवंबर तक एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की 35वीं जूनियर प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से खेल रही स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा, दीपिका व छात्र कमल व गोविंद खेलो इंडिया में चयन हुआ है। चारों खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 64 खिलाडिय़ों में से सुपर-8 का हिस्सा बनने का काम किया है। स्कूल के एमडी अमित गौत्तम ने बताया कि गाविंद ने इससे पहले अभी सितंबर माह में भी हॉग-कॉग में आयोजित हुए यूथ एशियन खेलों में 100 व 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पद जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया था। इस मौके पर स्कूल के कोच विनोद मलिक भी मुुख्य रूप से मौजूद रहें।

