VS News India | Kurukshetra : – हरियाणा और पंजाब के किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे सरकार और कृषि वैज्ञानिकों की तमाम कोशिशें नाकामयाब साबित हो रही हैं. वहीं सरकार ने अब पराली जलाने वाले किसानों पर सख्ती करनी शुरू कर दी है. प्रदेश के कुरुक्षेत्र जिले में फसल अवशेषों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया जा रहा है. कृषि विभाग द्वारा अब तक 330 लोगों के चालान कर 6 लाख 95 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि हरसेक के माध्यम से 476 और अन्य माध्यमों से 69 सहित कुल 545 आग लगाने से संबंधित घटनाएं सामने आई है. इन सभी लोकोशनों पर कृषि विभाग की टीमें पहुंची. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की टीमों ने कृषि भूमि पर 375 जगहों पर आग लगने की पुष्टि की है. इसके साथ ही अब तक कृषि विभाग की तरफ से 330 चालान किए जा चुके है और इन चालानों के माध्यम से 6 लाख 95 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है. कुरुक्षेत्र में सभी टीमें दिन-रात फानों में आग लगाने वालों पर नजर रखे हुए है.सभी का प्रयास है कि कुरुक्षेत्र में फानों में आग ना लगाने दी जाए और जो आग लगाने का प्रयास करे उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाए. उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए है कि कुरुक्षेत्र में सभी टीमों एक्टिव मोड़ में रहेगी और जो भी आदेशों की अवहेलना कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए. केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट बताती है कि इस साल पराली जलाने की घटनाएं 2020 के मुकाबले काफी कम हैं. इसी साल 15 सितंबर से 1 नवंबर तक पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और एमपी में 20729 जगहों पर पराली जलाई गई है. ये 2020 के मुकाबले 54.8 फीसदी कम है.
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
