VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सफीदों क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला की गर्दन पर सुआ लगाकर पर्स छीन लिया गया।
घटना रविवार की शहर में किसान डायरी के पास की है। जहां दो बाइक सवार महिला से 3000 रुपए नकदी एवं मोबाइल फोन लूट कर मौके से फरार हो गए। महिला द्वारा 112 नंबर पर फोन करवाकर मौके पर पुलिस बुलाई। जिसके बाद पुलिस ने महिला के ब्यान दर्ज करके अज्ञात दो युवकों के खिलाफ लूट करने के आरोपों में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव धर्मगढ़ की रहने वाली महिला सुनीता ने कहा है कि सुबह करीब 11 बजे गांव से पैदल चलकर सफीदों आ रही थी। जब वह किसान डायरी असंध रोड सफीदों के पास पहुंची तो पीछे से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और जिन्होंने अपनी बाइक नजदीक करके महिला की गर्दन पर सुआ लगाकर उसके भय दिखाया और जान से मारने की धमकी देकर महिला से पर्स (बैग) छीन लिया। जोकि वारदात को अंजाम देकर पुरानी चुंगी की तरफ भाग गए। महिला ने बताया है कि उसके पर्स में 3000 रुपए की नकद एवं एक मोबाइल था।
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
