VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – उपमंडल के गांव निम्राबाद में रात्रि नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान गांव निम्राबाद निवासी रामपाल (57) के रूप में हुई है। मृतक रामपाल के लड़के प्रवीन ने पुलिस को बताया कि गांव में तालाब की चारदीवारी का निर्माण चला हुआ था। उसका पिता रामपाल तालाब के पास रात्रि चौकीदार करके सामान की देखरेख करता था। रविवार सुबह जब वह देर तक घर नहीं पहुंचे व वह तालाब के पास पहुंचे। जाकर देखा तो उसके पिता नहर में डूबे हुए थे। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के नागरिकों में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सदर थाना प्रभारी कृष्ण खर्ब ने कहा कि फिलहाल मामले में 174 की कार्रवाई की गई है। आगामी कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अमल में लाई जाऐंगी।
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
